चेहरे पर पड़े डार्क स्पॉट कैसे हटाए Dark Patches Home Remedies in Hindi

नमस्कार दोस्तों | आज हम आपको चेहरे पर पड़े डार्क स्पॉट्स कैसे हटाए चेहरे पर दाग धब्बे हटाने का तरीका घरेलू उपाय नुस्खा हिंदी में बताने वाले हैं | इन असरदार तरीकों से आप चेहरे के डार्क पैेचेज हटा सकते हैं और डार्क स्पॉट दूर करने का उपाय है |
गर्मियों में तेज धूप धूल मिट्टी गंदगी के कारण चेहरे की त्वचा पर गंदगी जमा हो जाती है और चेहरे की त्वचा की समस्या होती है जिनमें से चेहरे पर डार्क स्पॉट भी होते है |
Causes for Face dark Spots in Hindi चेहरे पर पड़े डार्क स्पॉट का कारण
- हारमोंस में बदलाव होना
- त्वचा पर धूल मिट्टी गंदगी लगना
- ठीक से चेहरे की देखभाल ना करना
Face Dark Spots Home remedies in Hindi चेहरे पर पड़े डार्क स्पॉट कैसे हटाए उपाय
-
विटामिन इ का तेल
डार्क स्पॉट का इलाज है विटामिन इ का तेल | चेहरे के डार्क स्पॉट से छुटकारा पाने के लिए रोजाना रात में चेहरे को ठंडे पानी से साफ करें और विटामिन ई का तेल अपने चेहरे की त्वचा पर लगाएं | सुबह होते ही ठंडे पानी से साफ कर ले | एक दिन में चेहरे के डार्क स्पॉट हटाने का घरेलू उपाय है |
-
हल्दी है डार्क स्पॉट हटाने का घरेलू उपाय
हल्दी मैं नेचुरल गुण होते है जो चेहरे के डार्क पैेचेज हटाने में मदद करते हैं | आपको हल्दी का फेस पैक बनाना है और अपने चेहरे पर लगाना है | इसके लिए आपको दो चम्मच नींबू का रस एक चम्मच चंदन का पाउडर और आधा चम्मच हल्दी को मिलाकर फेस पैक बनाना है | इसे दिन में दो बार अपने चेहरे पर लगाएं जिससे चेहरे के डार्क पैेचेज से छुटकारा फोन हासिल होगा |
-
पुदीने से करें चेहरे के डार्क पैेचेज का इलाज
पुदीना एक नेचुरल उपाय है जिससे चेहरे के डार्क पैेचेज का इलाज और चेहरे पर फ्रेशनेस लाने का उपाय है | आपको पुदीने के पत्तों का रस अपने चेहरे पर 10 मिनट लगाना है जिसके बाद ठंडे पानी से अपने चेहरे को साफ कर देना है | इसे दिन में तीन से चार बार करें जिससे ना केवल आपके चेहरे पर ताजगी बनी रहेगी पर चेहरे पर पड़े डार्क स्पॉट से राहत पाने का आयुर्वेदिक उपाय है |
-
आलू का रस दिलाएगा डार्क स्पॉट से राहत
आलू में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जिससे चेहरे की त्वचा में नमी आती है और चेहरे की त्वचा पर लगी गंदगी साफ होती है | चेहरे के दाग धब्बे हटाने का आलू का उपाय बहुत फायदेमंद और कारगर है | आपको आलू का रस सूखने तक अपने चेहरे पर लगाना है जिस के बाद पानी से अपने चेहरे को साफ कर ले | चेहरे की त्वचा गोरा करने का उपाय है आलू का रस और साथ ही डार्क स्पॉट से छुटकारा दिलाने का घरेलू नुस्खा है |
यह थे चेहरे पर पड़े डार्क स्पॉट कैसे हटाए चेहरे पर पड़े डार्क पैेचेज का इलाज दूर करने का घरेलू नुस्खा इन हिंदी |