बालों से डैंड्रफ निकालने का हर्बल तरीका Natural Remedies to get rid of Dandruff

नमस्कार दोस्तों | हिंदी टिप्स में आपका स्वागत है | आज हम आपको बालों से डैंड्रफ निकालने का हर्बल तरीका बताने वाले हैं | डैंड्रफ जिसे हिंदी में रूसी कहते हैं यह बालों की सुंदरता को कम करते हैं और रूसी से बालों में सफेद पदार्थ देखते हैं जो आपकी खूबसूरती कम करते हैं | इतना ही नहीं डैंड्रफ के चलते आपके कंधों पर भी डैंड्रफ दिखते हैं |
आज हम आपको बालों से डैंड्रफ हटाने का हर्बल उपाय बताने वाले हैं जिससे बालों से डैंड्रफ से छुटकारा निजात प्राप्त होगी बिना आपके बालों को नुकसान किए |
Natural Remedies to get rid of Dandruff बालों से डैंड्रफ निकालने का हर्बल तरीका उपाय इन हिंदी :-
-
नीम और ऑलिव ऑयल हेयर डैंड्रफ से छुटकारा पाने का तरीका :
- आपको सूखे नीम के पत्तों में 4 चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाना है और इसका पेस्ट बना लेना है |
- ऑलिव ऑयल और नीम के पत्तों से बने पेस्ट को हेयर स्कैल्प कहते हैं और इसे खाने के आधे घंटे पहले अपने बालों पर लगाने |
- हफ्ते में तीन से चार बार नीम और ऑलिव ऑयल हेयर स्कैल्प का प्रयोग अपने बालों पर करें जिससे बालों से रूसी आसानी से हट जाएगी |
-
शहद और नारियल तेल से करें डैंड्रफ का सफाया :
- आपको जल्द से जल्द बालों से डैंड्रफ हटाने के लिए दो चम्मच नारियल तेल ऑलिव ऑयल शहद और दही लेनी है और इसका पेस्टस्ट बनाना है |
- इस बेस्ट फॉर हेयर स्टाइल कहते हैं और बालों से रूसी निकालने का घरेलू उपाय है |
- डैंड्रफ हटाने के लिए आपको इस हेयर स्कैल्प से बालों पर मसाज करनी है और आधे घंटे के लिए छोड़ देना है |
- आधे घंटे बाद बालों को हल्के गुनगुने पानी के साथ धो लें |
- जब बाल पूरी तरह सूख जाए तो नारियल तेल अपने बालों पर लगाएं |
- नारियल तेल में नारियल गुण होते हैं जिससे बालों में प्रोटीन की मात्रा बढ़ती है और डेंड्रफ को हटाने में काफी मदद मिलती है |
- इस प्रयोग को हफ्ते में चार से पांच बार करें जिससे बालों से डैंड्रफ निकालने का हर्बल तरीका जल्द से जल्द अपना असर दिखा सके और डैंड्रफ से निजात प्राप्त हो सके |
-
बेकिंग सोडा नींबू सेब का रस से करें रूसी का इलाज :
- आपको 3 चम्मच नींबू का रस बेकिंग सोडा और सेब का रस मिलाना है और इसका पेस्ट बना लेना है |
- यह पेस्ट बालों से डैंड्रफ हटाने का घरेलू उपाय है | इसे इंग्लिश में डैंड्रफ रिमूवल हेयर स्कैल्प कहते हैं |
- नहाने के सिर्फ 10 मिनट पहले डैंड्रफ रिमूवल हेयर स्कैल्प को लगा ले और इसके बाद हल्के गर्म पानी से अपने बालों को साफ कर लें |
- घरेलू तरीके से बना डैंड्रफ हटाने का उपाय बहुत फायदेमंद और कारगर है |
यह थे बालों से डैंड्रफ निकालने का हर्बल तरीका रूसी हटाने का घरेलू उपाय इन हिंदी में जानकारी |
यदि आपके पास भी डैंड्रफ हटाने का हर्बल तरीका आयुर्वेदिक नुस्खा है तो नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं |
रूसी से छुटकारा पाने का घरेलू तरीका How to Get Rid of Dandruff
सफेद बाल काला करने का आयुर्वेदिक उपचार White Hair Ayurvedic Treatment